Thursday, March 13, 2025

समाजसेवियों का आमरण अनशन चौथे दिन भी रहा जारी

Must Read

समाजसेवियों का आमरण अनशन चौथे दिन भी रहा जारी

कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपका के अंतर्गत गौरव पथ मार्ग से भारी वाहनों के परिचालन को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए दीपका क्षेत्र के समाज सेवी उमा गोपाल, बंशी दास महंत के द्वारा बीते 13 अगस्त की सुबह 8 बजे से अनशन शुरू किया गया है, जो आज दिनांक तक जारी है। समाज सेवी उमा गोपाल के समर्थन में दीपका के आम जनमानस इक_ा होने लगे रैली करते हुए पंडाल पर पहुंचकर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना व छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय गीत अरपा नदी के पार न करते हुए भारत का तिरंगा ध्वज फहराकर अनवरत अनशन शुरू किया गया।
अनशन में डटे लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद दीपका के गौरव पथ मार्ग को भारी वाहनों से मुक्त कराने पहले भी आंदोलन हो चुके हैं। इसके बाद भी एसईसीएल दीपका व गेवरा प्रबंधन सहित प्रशासन ने कोई पहल नहीं की। गौरव पथ मार्ग से स्कूली बच्चे, बाजार, अस्पताल, दीपका के मेन मार्केट से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। मार्ग में घटित हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। पिछले कई आंदोलन के दौरान प्रशासन, एसईसीएल आंदोलनकारियों से वैकल्पिक मार्ग पर भारी गाडिय़ों का परिचालन किए जाने का आश्वासन देते आ रहा है, लेकिन आश्वासन का कोई ठोस परिणाम नहीं मिल पाया। समाज सेवी उमा गोपाल व बंशी दास महंत ने बताया कि नगर पालिका परिषद दीपका के गौरव पथ मार्ग के लिए लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं। इस मार्ग से भारी वाहनों से मुक्ति के लिए अनिश्चितकालीन अनशन की शुरूआत की गई है। क्षेत्र के लोगों सहित अनेको संगठन व पार्टियों ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि गौरव पथ मार्ग पर प्रशासन और एसईसीएल सार्थक पहल कर निर्णयात्मक निर्णय नहीं ले लेता तब तक शांतिपूर्ण अनवरत अनशन, धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रहेगा। जरूरत पडऩे पर एसईसीएल के कोयला खदानों को भी बंद किया जाएगा।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This