Tuesday, September 16, 2025

सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में अधिवक्ता आक्रोश रैली 25 को

Must Read

सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में अधिवक्ता आक्रोश रैली 25 को

कोरबा। छत्तीसगढ़ के अधिवक्ता विगत 5 साल से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, सामूहिक बीमा और मृत्यु दावा राशि में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अधिवक्ताओ की मांग को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन अमल नहीं किया गया। 25 अगस्त को सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में राज्यव्यापी अधिवक्ता आक्रोश रैली निकाली जाएगी। अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव नूतनसिंह ठाकुर ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर कोरबा से दोपहर 1 बजे विशाल बाईक रैली निकाली जाएगी, जो शहर भ्रमण करते हुए वापस अधिवक्ता भवन में समाप्त होगी। अधिवक्ता आक्रोश रैली में कोरबा जिले के सभी अधिवक्ता शामिल होंगे। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा ने अपील किया है कि जिले के सभी अधिवक्ता आक्रोश रैली में अवश्य शामिल हो।

Loading

Latest News

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने...

More Articles Like This