सर्वमंगला पुल पर भारी वाहनों की रफ्तार नहीं हुई कम
कोरबा। नवरात्र पर भी सर्वमंगला पुल पर भारी वाहनों की रफ़्तार कम नहीं हो रही है। मां सर्वमंगला मंदिर में दर्शन करने के लिए मार्ग व पुल पर लोगों का आवागमन बढ़ा है। पुल पर ऑटो चालक भी बीच सड़क पर खड़े होकर सवारी का इंतजार करते हैं। वहीं सड़क किनारे भारी वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ी की जा रही है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं सर्वमंगला चौक से इमलीछापर चौक की जर्जर सड़क पर धूल उड़ रही है। बावजूद इसके सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन ने सर्वमंगला उद्यान मार्ग से भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाया है।