Sunday, July 6, 2025

साडा कॉलोनी जमनीपाली में चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण व घटना में इस्तेमाल किए गए दो दोपहिया वाहन जब्त

Must Read

साडा कॉलोनी जमनीपाली में चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण व घटना में इस्तेमाल किए गए दो दोपहिया वाहन जब्त

कोरबा। साडा कॉलोनी जमनीपाली में चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपी मध्यप्रदेश से आकर चोरी करते थे। आरोपियों से पुलिस ने चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण व घटना में इस्तेमाल किए गए दो दोपहिया वाहन जब्त किया गया है। ओमप्रकाश साहू ने 28 जनवरी को थाना दर्री में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 23 जनवरी को सुबह 11 से 2:15 बजे के बीच वे एवं उनका परिवार कुछ जरूरी काम से घर से बाहर गए थे। लौटने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोडक़र अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। इसकी रिपोर्ट पर थाना दर्री में धारा 305(ए) व 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपियों में दीपक सिंह नेताम 30 वर्ष पिता रामनरेश नेताम निवासी चंदनियाकला शहडोल, कमलेश सिंह गोंड 40 वर्ष पिता रमेश सिंह गोंड निवासी: बसंतपुर दफाई, थाना चचई, जिला अनूपपुर और संतोष सिंह गोंड 51 वर्ष पिता: स्व. फूलचंद सिंह गोंड निवासी चंदनियाकला शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी रविंद्र मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की गई और मध्य प्रदेश के शहडोल व अनूपपुर से आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने 23 जनवरी को चोरी करना स्वीकार किया। उनके कब्जे से दो सोने के लॉकेट, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की चेन, एक जोड़ी चांदी की बिछिया तथा 6,000 रुपये नकद बरामद किए गए। साथ ही चोरी में इस्तेमाल किए गए दो दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए। जांच में यह पाया गया कि आरोपी संगठित होकर अपराध करते थे। जिसे लेकर धारा 111(2)(ख) व 317(4) बीएनएस भी लगाई गई है। कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक राजेश तिवारी,अजय सोनवानी, एसआई संतोष कुमार तांडी, आरक्षक संजय कश्यप, चंद्रविजय चंद्रा, अशोक चौहान, उमेश खूंटे, सुशील यादव एवं डेमन ओग्रे का योगदान रहा।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This