Thursday, January 22, 2026

सात साल का इंतजार खत्म, ब्लड कंपोनेंट यूनिट के लिए लाइसेंस जारी, मेडिकल कॉलेज में संचालन की तैयारी शुरू

Must Read

कोरबा। ब्लड कंपोनेंट यूनिट के लिए सात साल के इंतजार के बाद मेडिकल कॉलेज में मशीन के संचालन के लिए लाइसेंस जारी हो गया है। एक सप्ताह के भीतर ब्लड कंपोनेंट यूनिट की शुरूआत की जाएगी। मेडिकल कॉलेज में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज संबद्ध होने से पहले 2019 में ही सीजीएमएससी की ओर से ब्लड कंपोनेंट मशीन दी गई थी। मशीन से संबंधित पूरक मशीन की गलत सप्लाई होने से अब तक ब्लड कंपोनेंट यूनिट शुरू नहीं की जा सकी है। अस्पताल में मरीजों की संख्या तीन गुना होने के बाद ब्लड कंपोनेंट की आवश्यकता बढ़ी। कई बार मांग के बाद भी सीजीएमएससी ने पूरक मशीन रेफ्रीजरेटर सेंट्रीफ्यूज की सप्लाई नहीं की। इंतजार में ही छह साल बीत गए। मरीजों की जरूरत को देखते हुए तत्कालीन कलेक्टर अजीत वसंत ने डीएमएफ से ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन के लिए रेफ्रीजरेटर सेंट्रीफ्यूज खरीदी की स्वीकृति दी। इसके बाद 40 लाख की मशीन की खरीदी हुई। इसके बाद ब्लड बैंक के ब्लड कंपोनेंट यूनिट में मशीन की स्थापना की गई। प्रशिक्षित स्टाफ से ट्रायल कराया गया था। ब्लड कंपोनेंट मशीन के लिए ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी से लाइसेंस अनिवार्य है। ब्लड कंपोनेंट यूनिट के लिए जरूरी मशीन उपलब्ध होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने करीब छह महीने पहले लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। दो महीने पहले ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया। मशीन संचालन के के लिए लाइसेंस जारी करने से पहले टीम ने अस्पताल पहुंचकर ब्लड बैंक, स्थान के स्वामित्व का प्रमाण, परिसर का नक्शा, ब्लड कंपोनेंट यूनिट, दस्तावेज, उपकरणों की सूची, केलिब्रेशन रिपोर्ट, मानक संचालन प्रक्रिया, पैथोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन आदि की जानकारी ली।

एक यूनिट रक्त से पांच मरीजों की हो पाएगी मदद
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट यूनिट का संचालन शुरू होने के बाद एक यूनिट ब्लड से प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, आरबीसी व डब्ल्यूबीसी जैसे कंपोनेंट अलग कर मरीजों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस तरह एक यूनिट रक्तदान से पांच मरीजों को मदद मिलेगी।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This