Thursday, January 22, 2026

सावन के चौथे सोमवार शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव,शिवमंदिरों में सुबह से लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

Must Read

सावन के चौथे सोमवार शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव,शिवमंदिरों में सुबह से लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

कोरबा। सावन मास के चौथे सोमवार को शिवालयों में बोलबम और हर-हर महादेव के नारे गूंजे। महादेव पर जल अर्पित करने दिन भर श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगा रहा। जिले के कनकी धाम, पाली शिवमंदिर, सर्वमंगला मंदिर सहित उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा के हनुमान गढ़ी के शिवमंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। शिवालयों के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सावन मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना और भक्ति का विशेष महत्व है। इसे लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह रहता है। मंदिरों में सावन मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे। सावन माह के प्रथम सोमवार को रिमझिम फुहारों के बीच शिव के भक्त दिनभर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते रहे। सावन माह में शिव पूजन के विशेष महत्व को देखते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर दुग्ध अभिषेक, जलाभिषेक, बिल्वपत्र, पुष्प, सोम पत्र श्रीफल, भांग, धतूरा, कनेर, भस्म सहित शिव को प्रिय लगने वाली वस्तुओं के साथ अभिषेक करने पहुंच रहे हैं। यह सिलसिला पूरे मास जारी रहेगा। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि सावन मास के साथ ही शिव मंदिर में शिवभक्त कावड़िए हसदेव , अहिरन नदी व नरसिंह गंगा से जल लेकर आने-जाने से पूरा माहौल शिवमय हो गया है।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This