Friday, March 14, 2025

सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत भैंस खटाल ढोडीपारा मे चाकू-बाजी से घटना को दिया गया अंजाम, कुछ दिन पूर्व भी भैंस खटाल में गणेश विसर्जन के दौरान चाकू बाजी में एक किशोर की गई थी जान

Must Read

सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत भैंस खटाल ढोडीपारा मे चाकू-बाजी से घटना को दिया गया अंजाम, कुछ दिन पूर्व भी भैंस खटाल में गणेश विसर्जन के दौरान चाकू बाजी में एक किशोर की गई थी जान

कोरबा। जिले के शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना घटित हो गई। वही शातिर बदमाश अपने एक साथी के साथ दवाई लेने गए युवक को नहर पुल की ओर ले गया, जहां किसी बात को लेकर हुए विवाद पर युवक के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। घटना में गंभीर युवक ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वही घटना सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र में रात करीब 12:30 बजे घटित हुई। बताया जा रहा है कि भैंस खटाल निवासी शुभम साहू दवाई लेने गया था,जहाँ उसकी मुलाकात ढोढ़ीपारा में रहने वाले रिक्की यादव और प्रभाकर से हुई। दोनो बदमाश शुभम को अपने साथ बस्ती के समीप ही स्थित नहर पुल की ओर ले गए, जहां किसी बात को लेकर हुए विवाद पर रिक्की और प्रभाकर ने शुभम के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। इसकी जानकारी बस्तीवासियों ने पुलिस को दी। पुलिस चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने अपने टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। जहां युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने फरार आरोपियों की की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने प्रभाकर को दबोच लिया। गौरतलब है कि इससे पहले कुछ दिन पूर्व गणेश विसर्जन के दिन ढोढ़ी पारा में ही रहने वाले एक बदमाश ने कोहड़िया बरपारा निवासी किशोर की चाकू गोदकर हत्या की गयी थी। बहरहाल पुलिस फरार आरोपी रिक्की की सरगर्मी से तलाश कर रही है। सूत्रों की माने तो घटना से कुछ ही घंटे पहले रिक्की यादव को यातायात पुलिस ने नशे में वाहन चलाते पकड़ा था। वह वाहन को भीड़ में घुसा रहा था। इस दौरान रिक्की पुलिस के सामने ही खुद को ब्लेड मारकर घायल कर लेने की धमकी देने लगा। किसी अनहोनी की आशंका पर पुलिस ने चालान काटकर रिक्की को छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद रिक्की मृतक का मोबाइल लेकर फरार हुआ था। वह कटघोरा की ओर भागते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले बाइक और मोबाइल छोड़ गायब हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। कोरबा जिले में लगातार चाकू बाजी की घटना बढ़ते ही जा रहा है?

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This