Thursday, March 13, 2025

सीजीपीएससी में सलिहाभांठा की दीप्ति बनीं नायब तहसीलदार

Must Read

सीजीपीएससी में सलिहाभांठा की दीप्ति बनीं नायब तहसीलदार

कोरबा । सीजीपीएससी 2022 के नतीजे ने सलिहाभांठा की एक और प्रतिभा को प्रदेश में पहचान दी है। ग्राम पंचायत सलिहाभांठा विकासखण्ड करतला निवासी स्व गजानंद जायसवाल व शांति देवी जायसवाल की सुपुत्री दीप्ति जायसवाल का नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। बचपन से ही होनहार,मेहनती,लगनशील दीप्ति का प्रशासनिक सेवा का सपना था, जो आज उनकी मेहनत की बदौलत साकार हो गया। दीप्ति ने पहले ही प्रयास में यह अनूठी उपलब्धि हासिल कर ली। दीप्ति ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता शांति देवी, जीजा (शिक्षक) मनोज महतो,बहन सुष्मा महतो, नेहा भरत जायसवाल एवं खुद की लगन को दिया है ।दीप्ति का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में आकर लोगों की सेवा करना है। दीप्ति कहती हैं लोगों को छोटे से छोटे कार्यों के लिए अनावश्यक घण्टों ,कई दिनों तक भटकते उन्होंने देखा है उनकी कोशिश रहेगी कि शासन जहां भी उन्होंने पोस्टिंग दे समय पर जनता का काम संपादित हो जाए।
बाक्स
गरिमा शर्मा सहकारी निरीक्षक पद पर चयनित
छत्तीसगढ़ द्विज परिवार के कर्मठ सदस्य उत्तम शर्मा, सीमा शर्मा की पुत्री गरिमा शर्मा ने पीएससी में शानदार प्रदर्शन किया है। प्राथमिक शिक्षक टाउनशिप स्कूल बालको व सेंट जेवियर्स स्कूल से हायर सेेकेंडरी उत्तीर्ण कर बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में 82.6 प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर सीजी पीएससी में 108वां रैंक हासिल किया। सहकारी निरीक्षक पद पर नियुक्ति से परिजनों व शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।

Loading

Latest News

एसईसीएल ने किया 336 मिलियन क्यूबिक मीटर किया ओवरबर्डन उत्पादन, गत वर्ष की तुलना में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर की बढ़ोत्तरी

एसईसीएल ने किया 336 मिलियन क्यूबिक मीटर किया ओवरबर्डन उत्पादन, गत वर्ष की तुलना में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर...

More Articles Like This