Friday, March 14, 2025

सुन्नी मुस्लिम जमात में सदस्यता 1 अगस्त से

Must Read

सुन्नी मुस्लिम जमात में सदस्यता 1 अगस्त से

कोरबा। सुन्नी मुस्लिम जमात की बैठक पुरानी बस्ती मुस्लिम जमात खाना में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम जमात के सरपरस्त कारी सैय्यद शब्बीर अहमद असरफी, अध्यक्ष हाजी अखलाक खान असरफी, जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी, सेक्रेटरी सैय्यद असफाक अली, महबूब खान, हकीम खान, सरवर हुसैन खान, मंसूर सेख, असरफ अली, अनवर खान, शाकिर अंसारी, कुसमुंडा से अब्दुल रऊफ, अब्दुल कलाम अंसारी, बसीर मोहम्मद असरफी चुनचुनी, चाँद खान, इस्माइल खान, बेलाल खान, कुचैना से अब्दुल रहमान सहित कोरबा, दीपका, बांकी मोगरा, कटघोरा, जिल्गा, बरपाली ,दर्री, बालको, रजगामार सहित सभी जगह से मेम्बर व सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सभी ने अपनी अपनी बात रखी और सभी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सुन्नी मुस्लिम जमात में सदस्यता बढ़ाई जाए। इसे देखते हुए समाज ने यह निर्णय लिया है कि सदस्यता 1 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक सदस्यता लिया जाएगा। सदस्यता फार्म 10 रुपये और सदस्यता शुल्क 50 रुपये रखा गया है । यदि कोई व्यक्ति आजीवन सदस्यता लेना चाहता है तो उसका शुल्क 1100 रुपये प्रत्येक व्यक्ति रखा गया है। यह सदस्यता शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से दोनों जगह से लिया जाएगा। लोगों के बीच जल्द ही फार्म की रूप रेखा तैयार कर सभी जगह शहरी क्षेत्र व ग्रमीण क्षेत्रों में भिजवा दिया जाएगा।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This