Tuesday, January 27, 2026

सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर

Must Read

सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर

कोरबा। बिजली के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पहले से ज्यादा आत्मनिर्भर बनने जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी की महत्वाकांक्षी 660 गुणा 2 मेगावॉट क्षमता की कोरबा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना के क्रियान्वयन के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी द्वारा इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन से 12,640 करोड़ रुपये का ऋण अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस परियोजना का कार्य आरंभ मार्च 2025 में किया गया था। इस अनुबंध के तहत पॉवर कंपनी की ओर से संदीप मोदी, कार्यपालक निदेशक (वित्त) एवं सीएल नेताम कार्यपालक निदेशक (परियोजना) एवं आईआरएफ सी की ओर से श्री गोयल (महाप्रबंधक) द्वारा रायपुर में शुक्रवार को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। लंबी अवधि एवं कम दरों पर प्राप्त ऋण से परियोजना को वित्तीय स्थिरता प्राप्त होगी। परियोजना को समय पर पूर्ण करने में मदद मिलेगी। जिससे अंतत: प्रदेश की जनता को $फायदा होगा। इस मौके पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव तथा जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु हर संभव प्रयास करने पर प्रतिबद्धता जाहिर की गई।बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अध्यक्षगण सुबोध कुमार सिंह, डॉ. रोहित यादव, प्रबंध निदेशक गण एस के कटियार, आरके शुक्ला, भीम सिंह कंवर भी उपस्थित थे। इस कार्य को गति देने के लिये वित्त व्यवस्था का कार्य तेजी से किया जा रहा था जिसमें महत्वपूर्ण सफलता मिली और ऋण अनुबंध निष्पादित किया गया।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा चौपाटी बना शराबखोरी का अड्डा, प्रेस क्लब भवन के पास खुलेआम असामाजिक गतिविधियाँ

बांकी मोंगरा नगर की प्रमुख चौपाटी, जो आम नागरिकों, परिवारों एवं युवाओं के लिए मनोरंजन एवं चटपटा जायका का...

More Articles Like This