कोरबा। रेलवे स्टेशन कोरबा में यात्रियों की सुविधा के लिए सेकेंड एंट्री की सुविधा शुरू की गई है। जो अब समय के साथ जोखिम पूर्ण हो गया है। सेकेंड एंट्री के दोनों ओर एसईसीएल की कोल साइडिंग व बायपास से भारी वाहनों का दबाव बना रहता है। सेकेंड एंट्री के फुट ओवरब्रिज का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। लगभग दो से तीन माह तक यह कार्य जारी रह सकता है। लिहाजा तब तक सेकेंड एंट्री के फुट ओवरब्रिज को बंद रखा जाएगा। सेकेंड एंट्री में न तो सड़क सुरक्षित रह गई है और न ही फुट ओवर ब्रिज। जिसके कारण रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने सेकेंड एंट्री के साथ-साथ एफओबी को अस्थाई रूप से बंद करा दिए हैं। बंद करने का यह निर्णय रेलवे के इंजीयनिरिंग विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण करने के बाद लिया है। जिसके कारण रविवार से सेकेंड एंट्री के रास्ते स्टेशन आने व स्टेशन से उस रास्ते बाहर निकलने वाले यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पाई और मुख्य गेट से आवागमन करना पड़ा। उस रास्ते से स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह जानना जरूरी है कि अगर वे सफर करने जा रहे हैं तो सेकेंड एंट्री के बजाय मुख्य गेट का उपयोग करें अन्यथा उन्हें मायूस होना पड़ेगा। बताया जाता है कि एसईसीएल प्रबंधन को नोटिस जारी की गई है। जिसमें खामियां दूर करने कहा गया है। यात्रियों के सुगम आवागमन की व्यवस्था बनाने कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। सेकेंड एंट्री पर जहां प्लेटफार्म बनना था वहां भारी वाहनों के लिए सड़क बन गई है। जिसका उपयोग दोनों तरफ की कोल साइडिंग तक आने जाने वाले भारी वाहन करने लगे हैं। बताया जा रहा है कि बिलासपुर से निरीक्षण करने आई टीम ने एसईसीएल के अधिकारियों से व्यवस्था सुधारने कहा है। अब देखना है कि प्रबंधन व्यवस्था कब तक सुधार पाता है। सेकेंड एंट्री के फुट ओवरब्रिज को फिलहाल बंद कर मरम्मत का काम किया जा रहा है।
![]()

