स्वच्छता ही सेवा के तहत की गई साफ-सफाई, वार्ड 21 स्मृति वन में महापौर ने किया श्रमदान
कोरबा। स्वच्छता ही सेवा एक तारीख- एक घंटा अभियान अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 स्मृति वन में श्रमदान किया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, आमजन और अधिकारियों ने हाथ में झाड़ू लेकर कचरों की सफाई की। महापौर श्री प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जी की जयंती है। उन्होंने स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वच्छ भारत की कल्पना की थीं। सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए और श्रमदान कर अपने परिसर को स्वच्छ बनाने में भागीदारी देना चाहिए। अपर आयुक्त खजांची कुम्हार ने बताया कि नगर निगम के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत श्रमदान कर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने सभी आमनागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वस्थ रहने के लिए अपने आसपास को साफ सुथरा रखे।
बाक्स
फोटो-09
केरकेट्टा ने बच्चों के साथ लगाई झाड़ू
स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने अभियान के तहत पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा द्वारा झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई। ग्राम पंचायत जेंजरा में डीएवी पब्लिक स्कूल जेंजरा के बच्चों के साथ उन्होंने सडक़ पर उतरकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल रहे। श्री केरकेट्टा ने बच्चों को अपने जीवन में साफ-सफाई के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है। स्वच्छ तन और मन के लिए साफ-सफाई जरूरी है।