स्वच्छता ही सेवा के तहत की गई साफ-सफाई,ईसाफ बैंक के कर्मचारियों ने किया श्रमदान
कोरबा। नगर पालिका निगम अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा एक तारीख- एक घंटा अभियान अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने अभियान के तहत ईसाफ बैंक के कर्मचारियों ने साफ-सफाई की। वही उन्होंने जिला पंचायत, पुलिस थाना, जनपद पंचायत व सडक़ पर उतरकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। बैंक मैनेजर मनोज कुमार राठौर ने कहा अपने जीवन में साफ-सफाई के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है। स्वच्छ तन और मन के लिए साफ-सफाई जरूरी है।