Monday, March 17, 2025

स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस में भर्ती के लिए लॉटरी 15 को

Must Read

स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस में भर्ती के लिए लॉटरी 15 को

कोरबा। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल पंप हाउस कोरबा सत्र 2024 -25 के लिए कक्षा पहली में रिक्त 50 सीट, कक्षा दूसरी में रिक्त 02 सीट, कक्षा छटवी वी में रिक्त 1 सीट व कक्षा 8वी में रिक्त 02 सीटों पर लॉटरी 15 मई को संपन्न की जाएगी। प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले पात्र अभिभावक प्रात: 10 बजे विद्यालय में उपस्थित होकर लॉटरी की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।पात्र व अपात्र आवेदकों की सूची विद्यालय की सूचना पटल पर देखी जा सकती है साथ ही साथ विद्यालय की वेबसाइट पर भी सूची का अवलोकन किया जा सकता है । 13 व 14 मई को विद्यालय समय में प्रात: 8 से 1 बजे तक उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।विद्यालय में प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी पश्चात् पात्र-अपात्र सूची आपात्ति हेतु विद्यालय की वेबसाईट एवं दावा विद्यालय में स्थित सूचना पटल में जारी कर दी गई है। 13 से 14 मई तक विद्यालयीन समय प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्यालय में उपस्थित होकर दावा-आपात्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
बॉक्स
लॉटरी हेतु प्राप्त आवेदन
कक्षा रिक्त सीट प्राप्त आवेदन
कक्षा 1 50 251
कक्षा 2 02 133
कक्षा 6 01 142
कक्षा 8 02 84

Loading

Latest News

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,17 मार्च को प्रदेश के समस्त सचिवों द्वारा विधानसभा घेराव एवं 18 मार्च से ब्लाक...

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,17 मार्च को प्रदेश के समस्त सचिवों द्वारा विधानसभा घेराव...

More Articles Like This