Monday, November 17, 2025

हत्यारे ने अब तलवार के साथ छोड़ी चिट्ठी, गांव में दहशत, पुलिस की बढ़ी चुनौती

Must Read

हत्यारे ने अब तलवार के साथ छोड़ी चिट्ठी, गांव में दहशत, पुलिस की बढ़ी चुनौती

कोरबा। जिले में इन दिनों ‘एक हत्यारे’ ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। यह एक कातिल है, जो नवापारा गांव में आतंक का पर्याय बन गया है। यह अज्ञात आरोपी अब तक एक हत्या कर चुका है और धमकी भरे संदेश से पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। अब इस सस्पेंस से भरे मामले में एक नया मोड़ आया है। आरोपी द्वारा हत्या किये गए रामसिंह कंवर का अंतिम संस्कार जिस मुक्तिधाम में हुआ था। वहीं एक तलवार और उसके नीचे एक चिट्ठी रखी मिली। इस घटना के बाद फिर से डर का माहौल बन गया है। इस रहस्य को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। जिले के नवापारा गांव में 25 फरवरी मंगलवार को रामसिंह कंवर (60 वर्ष) रामसिंह कंवर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल रामसिंह की अगले दिन इलाज के दौरान मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने गांव की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिख दिए, जिससे ग्रामीणों में खौफ और बढ़ गया। आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवार पर भी एक धमकी भरा संदेश लिखा है, अगली हत्या की चेतावनी दी। संदेश में लिखा था कि अगली वारदात पकरिया गांव में होगी और इस बार मोनू उसका निशाना बनेगा।इसके अलावा आरोपी ने गांव में शराबबंदी की मांग भी की।गांव में पहले से ही दहशत का माहौल था, लेकिन अब मुक्तिधाम में तलवार और चिट्ठी मिलने से सनसनी मच गई। जिस स्थान पर रामसिंह कंवर का अंतिम संस्कार हुआ था, वहीं के एक पिलर पर ढाई फीट लंबी तलवार और उसके नीचे एक चिट्ठी रखी मिली है। चिट्ठी में क्या लिखा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पुलिस ने चिट्ठी को अपने कब्जे में ले लिया है।इस मामले को शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।गांव के सरपंच पति ने बताया कि जिस किसी ने भी ऐसा किया है, उसे जल्द से जल्द पकड़ना बेहद जरूरी है, नहीं तो लोग चैन की नींद नहीं सो पाएंगे।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This