Wednesday, October 15, 2025

हरदीबाजार, पसान, पोड़ी-उपरोड़ा में कम बारिश, बाकी का कोटा पूरा,बारिश की वजह से खेतों में भरा पानी, बोआई प्रभावित

Must Read

हरदीबाजार, पसान, पोड़ी-उपरोड़ा में कम बारिश, बाकी का कोटा पूरा,बारिश की वजह से खेतों में भरा पानी, बोआई प्रभावित

कोरबा। सावन में हो रही है अच्छी बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दे दी है। साथ ही खेती किसानी ने भी अब जोर पकडऩा शुरू कर दिया है, हालांकि अच्छी बारिश की वजह से खेतों में पानी जरूर भरा हुआ है। हरदी बाजार पसान, पोड़ी उपरोड़ा में कम बारिश हुई है। बाकी तहसीलों में कोटा पूर्ण हो चुका है। आगे भी अच्छी बारिश की उम्मीद है।
मानसून की एक बार फिर सक्रियता बढऩे से सावन की पहली झड़ी से पूरा जिला तरबतर हो गया है। रात से ही बारिश होती रही। 24 घंटे में 25.1 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।अभी हरदीबाजार, पसान, पोड़ी-उपरोड़ा में ही कम बारिश हुई है। बाकी तहसीलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक बदली और बारिश की संभावना बनी हुई है। शहर के कई स्थानों में बारिश का पानी सडक़ किनारे भरा रहा। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। सोमवार से मौसम में बदलाव हो सकता है।अधिक बारिश से खेतों में भरा पानी बोआई का काम बंद 2 दिन से हो रही बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया है। इसकी वजह से बोआई का काम प्रभावित है। किसान अभी खेतों में पानी नहीं भर रहे हैं। अभी धान की नर्सरी तैयार नहीं होने से रोपा का काम भी रुका हुआ है। अगले सप्ताह तक इसमें तेजी आने की संभावना है। जून से अब तक 239.9 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है, जो 10 वर्षों की तुलना में 95.3 प्रतिशत है। तापमान भी 30 डिग्री के करीब रहा। अभी उमस के कारण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। सावन की शुरुआत में 2 दिनों तक तेज धूप ने गर्मी से परेशान किया। अब उमस बढऩे से भी राहत नहीं मिल रही है। शुक्रवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होने से लोगों को परेशान होना पड़ा। कोरबा में 19.2, भैंसमा में 25.4, करतला में 69.2, कटघोरा में 16.4, दर्री में 26.2, पाली में 10.2, हरदीबाजार में 24.2, पोड़ी-उपरोड़ा में 18 और पसान 17.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Loading

Latest News

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान कोरबा। शहर‌ के प्रवेश मार्गो गौमाता चौक,...

More Articles Like This