Saturday, January 24, 2026

हाथियों के दो झुंड में बट जाने से बढ़ा खतरा, 28 हाथी सूईआरा जंगल और 22 कर रहे पीडिया क्षेत्र में विचरण

Must Read

हाथियों के दो झुंड में बट जाने से बढ़ा खतरा, 28 हाथी सूईआरा जंगल और 22 कर रहे पीडिया क्षेत्र में विचरण

कोरबा। वन मंडल कोरबा के करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां सक्रिय 50 हाथियों का दल अब दो समूह में बट गया है एक में 28 तथा दूसरे में 22 हाथी है। 28 हाथियों वाला समूह रेंज के सूई आरा जंगल में विचरण कर रहा है, जबकि 22 हाथी पीडिया क्षेत्र में मंडरा रहे हैं। पीडिया में मौजूद हाथियों ने बीती रात उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के खेत में लगे सोलर प्लेट को तोड़ दिया, वहीं कई ग्रामीणें के खेत में तैयार फसल को रौंदने के साथ उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। हाथियों के समूह में बट जाने से खतरा और भी बढ़ गया है। हाथियों की निगरानी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात में हाथियों द्वारा पीडिया में किये गए नुकसानी की जानकारी मिलने पर वन विभाग अधिकारी व कर्मचारी सुबह मौके पर पहुंचे और आंकलन करने में जुट गए हैं। वहीं हाथियों की मौजूदगी वाले सूईआरा, पीडिया समेत आसपास के गांव में मुनादी करायी जा रही है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि उनके क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथी घूम रहे हैं अत: सावधानी बरतते हुए उनसे दूरी बनाए रखें। हाथियों को देखने की चेस्ट ना करें। जंगल जाने से भी बचें। इस बीच कुदमुरा रेंज के गुरमा में मौजूद 12 हाथियों का दल अब कलटी टिकरा पहुंच गया है। हाथियों के इस दल ने भी बीती रात जमकर उत्पात मचाया और 10 ग्रामीणों के धान फसल को तहस-नहस कर दिया है, जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कलमी टिकरा क्षेत्र में हाथियों के आने से ग्रामीण दहशत में है, वहीं वन विभाग इसकी निगरानी में जुट गया है। उधर कटघोरा वन मंडल में सक्रिय 49 हाथियोंं का दल अभी भी कोरबा व कोरिया जिले के सीमा पर डेरा जमाए हुए। हाथियों का यह दल कभी कोरबा जिले के गांव में पहुंचकर फसल को नुकसान पहुंचा दे रहा है तो कभी कोरिया जिले के गांव में उत्पात मचाता है।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This