Saturday, January 24, 2026

हाथी ने किसानों की सब्जी की फसल को किया चौपट, करतला रेंज में दंतैल हाथी की मौजूदगी से दहशत

Must Read

कोरबा। जिले के करतला रेंज में दंतैल हाथी का उत्पात लगातार जारी है। दंतैल हाथी रेंज केे सेंद्रीपाली सर्किल में विगत कई दिनों से विचरण कर रहा है और लोगों के बाड़ी में प्रवेश कर वहां लगे केला, गन्ना व अन्य सब्जी के पौधों को उत्पात मचा कर तहस-नहस कर दे रहा है। जिससे क्षेत्रवासी परेशान है। बीती रात दंतैल हाथी ने पुन: सर्किल के नवाडीह में उत्पात मचाते हुए 3 ग्रामीणों के बाड़ी में प्रवेश किया और वहां लगे सब्जी के पौधों को तहस-नहस कर दिया है, जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ित ग्रामीणों द्वारा सूचना दिये जाने पर वन विभाग का अमला सुबह यहां पहुंचा और रात में दंतैल द्वारा किये गये नुकसानी का आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की, जिसे अधिकारियों को सौंपा जायेगा। दंतैल हाथी कोरबा एवं कटघोरा में 3 लोगों को मारने के बाद यहां पहुंचा है और करतला रेंज के जंगलों में डेरा डाल दिया है। दंतैल हाथी पहले 3 दिन तक बड़मार क्षेत्र में डटा रहा फिर आगे बढ$कर पीडिया पहुंचा और वहां एक दिन रहने तथा उत्पात मचाने के बाद सेंद्रीपाली क्षेत्र में पहुंच गया है। दंतैल हाथी को क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में चारा व पानी मिल रहा है तथा यहां का माहौल भी अनुकूल है, जिसे देखते हुए दंतैल हाथी ने यहां डेरा जमा दिया है। उधर कटघोरा वनमण्डल के जटगा रेंज में भी बड़ी संख्या में दंतैल हाथी मौजूद है। हाथियों का यह दल दिनभर विश्राम करने के बाद सायं को जंगल से निकलता है और आसपास चारा चरने के बाद पुन: वापस लौट जाता है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This