कोरबा। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मानव-हाथी द्वंद्व प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हाथी नियंत्रण केंद्र चोटिया वन परिक्षेत्र केंदई में किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हाथियों से जनहानि शून्य तथा मानवों से हाथी हानि शून्य सुनिश्चित करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केके बिसेन सदस्य सीपीईएमसी (प्रोजेक्ट टाइगर एवं हाथी डिवीजन) भारत सरकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनमण्डल अधिकारी कुमार निशांत द्वारा की गई। इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक यामिनी पोर्ते, वन परिक्षेत्र अधिकारी केंदई अभिषेक कुमार दुबे, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, हाथी मित्र दल के सदस्य तथा स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय सहभागिता रही, जिनमें भारत सिंह सिदार जनपद सदस्य, क्षेत्र क्रमांक-06,लाल बहादुर सरपंच ग्राम पंचायत लाद,जवाहर सिंह सरपंच ग्राम पंचायत परला, प्यारो बाई सरपंच ग्राम पंचायत चोटिया एवं अन्य सरपंच प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यशाला में मानव-हाथी द्वंद्व की वर्तमान स्थिति, उसके कारणों, हाथियों के विचरण मार्ग, प्रारंभिक चेतावनी तंत्र, त्वरित प्रतिक्रिया दल की भूमिका तथा जन-जागरूकता कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि मानव-हाथी द्वंद्व प्रबंधन का उद्देश्य मानव एवं हाथियों के सुरक्षित सहअस्तित्व को सुनिश्चित करना है। अंत में सभी सहभागियों से समन्वित प्रयासों के माध्यम से जनहानि शून्य हाथी हानि शून्य के लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
![]()

