कोरबा। पंप हाऊस में रहने वाले हृदय रोग से पीड़ित अधेड़ ने एक साथ 15 टेबलेट गटक लिया। इसकी भनक परिजनों को तब लगी, जब अधेड़ की हालत बिगड़ गई। उसे आनन फानन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत पंप हाऊस में अच्छेलाल भारती 55 वर्ष निवास करता है। उसे कुछ समय पूर्व अटैक आया था, जिसका उपचार रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है। उसे लेकर परिजन रूटिन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, जहां से लौटने के बाद परिजनो ने टेबलेट अधेड़ को दे दिया। इस दौरान प्रतिदिन एक एक टेबलेट खाने की जानकारी भी दी, लेकिन अधेड़ तीन स्ट्रीप यानि पूरे के पूरे 15 टेबलेट गटक लिए। इस बात से अंजान परिजन अंजान थे। उन्होंने तबीयत बिगड़ने पर पूछताछ की तो पूरी बातें सामने आई। वे अधेड़ को आनन फानन इलाज केलिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार जारी है।
![]()

