ई-केवायसी की फिर बढ़ी मियाद, मात्र 52 प्रतिशत पहुंचा आंकड़ा, जिले में 3 लाख 22 हजार 600 कार्डधारी
कोरबा। जिले में 3 लाख 22 हजार 600 से अधिक राशन कार्ड है, जिसमें सदस्यों की संख्या 11 लाख 51 हजार से अधिक है।इसमें से अभी तक 6 लाख लोगों का ही ई-केवायसी हो सकी है। 3 महीने में मात्र 52 प्रतिशत लोगों का ही केवाईसी होने से विभाग की चिंता बढ़ गई है। सदस्यों को दुकानों में ही ई-पॉस मशीन में आधार को वेरीफाई करवाना है। राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का ई-केवायसी कराने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। जून से अब तक मात्र 52 प्रतिशत लोगों नहीं ई -केवाईसी कराई है। राशन दुकान संचालकों के साथ ही सदस्य भी इस पर रुचि नहीं ले रहे हैं। इस वजह से जिला खाद्य अधिकारी ने खाद्य निरीक्षकों को रोज मॉनिटरिंग करने कहा है। शुरुआत में यह कहा था कि ई केवायसी नहीं करने वालों का राशन कट जाएगा, लेकिन लगातार तिथि बढऩे से इसकी गति धीमी हो गई है। केंद्र सरकार ने पिछले साल से वन नेशन वन कार्ड स्कीम की शुरुआत की है। इसके तहत अब राशन कार्ड धारी किसी भी राज्य के दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं। जब यह स्कीम लागू हुई तो उसे समय भी सभी सदस्यों के आधार कार्ड को आधार कार्ड अपग्रेड के बिना नहीं हो रहा केवायसी राशन दुकानों में चावल, शक्कर ,नमक और चने का आवंटन सदस्यों के हिसाब से होता है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों का जिनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा हुआ है। वे अब बड़े हो गए हैं। इससे आधार कार्ड को अपग्रेड करना होगा। उसके बाद ही ई -केवायसी हो रहा है। इसकी वजह से भी संख्या नहीं बढ़ रही है। दुकान संचालकों और खाद्य निरीक्षकों की बैठक लेकर ई केवाईसी की समीक्षा की गई है। अब रोज इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी। शासन में तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। लेकिन निर्धारित समय तक की केवाईसी हो जाए इसका प्रयास किया जा रहा है।