Thursday, February 13, 2025

हरदीबाजार दीपका बाईपास सडक़ की दुर्दशा को लेकर होगी खदानबंदी,इंटक दीपका कोयला खदान को करेगी अनिश्चितकालीन बंद

Must Read

हरदीबाजार दीपका बाईपास सडक़ की दुर्दशा को लेकर होगी खदानबंदी,इंटक दीपका कोयला खदान को करेगी अनिश्चितकालीन बंद

कोरबा। हरदीबाजार दीपका बाईपास सडक़ की दुर्दशा समेत अन्य पांच सूत्रीय मांगो को लेकर दीपका कोयला खदान में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के नेतृत्व में 13 जुलाई के बाद अनिश्चितकालीन कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी गई है।इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू (खुशाल) जायसवाल ने कहा कि एसईसीएल के अफसर सडक़ निर्माण को बनाने का आश्वासन देते आ रहे हैं। पूर्व में भी सडक़ निर्माण को लेकर कई बड़े छोटे आंदोलन संगठनों के द्वारा किया जा चुका है, लेकिन इसे लेकर एसईसीएल के द्वारा अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। श्री जायसवाल ने कहा कि कोयला खदानों में आउटसोर्सिंग कलिंगा कंपनी की मनमानी बदस्तूर जारी है। पूर्व में मिट्टी कोयला और अन्य कामों में लगे कंपनियों के खिलाफ में कई आंदोलन किया गया है, जिसमें त्रिपक्षीय वार्ता में सकारात्मक चर्चा होने के उपरांत मांगों को पूरा किया जाने का वादा व आश्वासन दिया गया था, पर कुछ कंपनियां जैसे कलिंगा कंपनी ने मांगों पर कोई पहल नहीं की है और मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है। 13 जुलाई के बाद मांगो पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा निराकरण पर ध्यान नहीं दिया जाता तो दीपका के कोयला खदान को पूरी तरह बंद किया जाएगा। उनकी मांगों में कलिंगा व गोदावरी कंपनी में अन्य राज्यों से नियोजित कर्मचारियों को निकालकर 60 प्रतिशत रोजगार स्थानीय खदान प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगारों को प्रदान करना सुनिश्चित करना शामिल हैं। मैकेनिकल सुपरवाइजर हेल्पर इलेक्ट्रिकल आदि श्रमिकों को भी एसईसीएल के मानक दर एचपीसी रेट से भुगतान व पीएफ दिया जाना का सुनिश्चित किया जाए। ग्राम मलगांव के शेष बचे बेरोजगारों को योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। माह में 30 हाजरी श्रमिकों की इच्छानुसार उपलब्ध करवायें या प्रति रविवार सभी ड्राइवर को अवकाश प्रदान करने के साथ हरदीबाजार दीपका बाईपास मार्ग को यथाशीघ्र मरम्मत कराने की मांग शामिल है।

Loading

Latest News

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली कोरबा। नालसा नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक...

More Articles Like This